Sunday , January 19 2025

NSE BSE 27 September 2021: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स अब भी 60 हजार के पार

पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 29.41 अंकों (0.05 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.90 अंक (0.01 फीसदी) की तेजी के साथ 17,855.10 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसक्स ने 60412.32 और निफ्टी ने 17,943.50 का उच्चतम स्तर छुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा। 

रिकॉर्ड हाई पर रिलायंस का शेयर 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज कारोबार में 2,529.00 रुपये प्रति शेयर का नया उच्च स्तर छुआ। अंत में यह 1.70 फीसदी ऊपर 2525.20 पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16,00,836.18 करोड़ रुपये है। विश्लेषकों के अनुसार इसका श्रेय मुकेश अंबानी के उस एलान को जा सकता है  जिसमें कंपनी के सोलर एनर्जी परियोजनाओं के विस्तार का इरादा जताया गया है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एम एंड एम, मारुति, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डिविस लैब, विप्रो और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

इस हफ्ते इन कारकों से प्रभावित होगा शेयर बाजार
इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स निपटान और ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार तथा कॉरपोरेट आय बढ़ने की वजह से हालांकि हमें सकारात्मक रुख जारी रहने की उम्मीद है। सितंबर के विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े इसी सप्ताह आने हैं। इनसे माह के दौरान कारोबारी गतिविधियों के बारे में राय बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बाजार की दिशा रुपये के उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी तय होगी।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी, आईटी और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, मेटल, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। 

शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 244.48 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 60292.95 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 68.50 अंकों (0.38 फीसदी) की बढ़त के साथ 17921.70 के स्तर पर खुला था। 

पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था बाजार 
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 163.11 अंकों (0.27 फीसदी) की बढ़त के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंकों (0.17 फीसदी) की तेजी के साथ 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ था।