Monday , February 24 2025

जानिए कब घबराये टेनिस स्टार फेडरर

वैसे कहां तो जाता है कि अपने विरोधी को कभी कम नही समझना चाहिए. जिसे मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने स्वीकार करते हुए कहां कि मैच के शुरुआत में वो थोड़ा घबराये हुए थे.    reg_587dd6bf43e8d

ज्ञात हो आपको कि सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर को संघर्षपूर्ण मैच में 7-5, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया. इसी के साथ ही फेडरर की यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की 308वीं जीत हो गई है. 

एक समाचार एजेंसी के अनुसार फेडरर ने कहां मेरे ख्याल से शुरुआत में मेरी सर्विस कभी अच्छी तो कभी खराब रही, जिससे मुझे भी आश्चर्य हुआ. क्योंकि अभ्यास के दौरान मैं बिल्कुल सही सर्विस कर रहा था’. फेडरर ने जोर देकर कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है और वह प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह फिट हैं. फेडरर ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी कर और पहला मैच जीतकर खुश हैं.