Sunday , January 19 2025

Covid Vaccination Indore: चौथे महाअभियान इंदौर में 42 हजार लोगों को लगा टीका

इंदौर Covid Vaccination Indore । टीकाकरण के चौथे महाअभियान में इंदौर में 42 हजार 647 लोगों को टीका लगा। सोमवार को सुबह नौ बजे से ही टीमें टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच गई थी। सोमवार को शहर में स्वास्थ्य विभाग की 314 टीमों द्वारा 94 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

इंदौर जिले में अधिकांश लोगों को पहली डोज लग चुकी है, इस वजह से विभाग का पूरा जोर दूसरी डोज के लिए बाकी लोगों को टीके लगाने पर है। गौरतलब है कि इंदौर जिले में करीब पांच लाख लोग बाकी है जो दूसरी डोज लगवाने का समय बीतने के बाद भी टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंचे। लोगों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में उन्हीं स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए जहां पर पिछली बार लोगों को पहली डोज लगाई गई थी। ऐसा इस वजह से किया गया ताकि लोगों को टीकाकरण केंद्र खोजने की मशक्कत न करना पड़े।

सोमवार को टीकाकरण शुरू होने के पश्चात सुबह के समय शहर में कुछ टीकाकरण केंद्रों पर नेटवर्क की समस्या के कारण लागिन करने में परेशानी हुई लेकिन कुछ समय बाद केंद्रों पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सामान्य रुप से चालू हुई। सोमवार को शहर में 18 वर्ष से अधिक के 4125 को पहली और 30 हजार 414 को दूसरी डोज लगी। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र में 528 को पहली और 5522 को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 235 को पहली और 1684 को दूसरी डोज लगी। इसके अलावा 40 स्वास्थकर्मियों को दूसरी और 98 फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज लगी।

new