Sunday , January 19 2025

Rajasthan: जोधपुर नागौर रोड पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो व कार की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, दो घायल

Rajasthan: जोधपुर से नागौर की तरफ जा रही कार की स्कॉर्पियो से हुई जोरदार टक्कर में कार चालक सहित दो जनों की मौत हुई है।हादसा खींवसर पुलिस थाना क्षेत्र के भाकरोद सड़क मार्ग की गोलाई पर हुआ, जीसमे कार में सवार पिता व पुत्री दोनों की हादसे में मौत हो गयी।हादसे में स्कॉर्पियो के सवार दो जन घायल भी हुए जिनको प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खींवसर में दाखिल करवाया गया। हादसे के दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घटना के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर खींवसर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर मार्ग से अवरोध हटाया और शवों को मोर्चरी में रखवा या।

खींवसर थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि भाकरोद सड़क मार्ग पर दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक कार चालक के शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य की मोर्चरी में रखवाया गया। वही मौके पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगने पर वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया गया। पुलिस ने बताया कि कार के चालक रामसिया निवासी रामनिवास जाखड़ पुत्र ऊर्जाराम जाखड़ की मौके पर मौत हुई। वहीं हादसे में कार में सवार सुमित्रा जाखड़ गंभीर रूप से घायल होने पर स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए नागौर ले गए, लेकिन रास्ते में ही सुमित्रा जाखड़ ने भी दम तोड़ दिया।

वहीं मृतका के शव को नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।हादसे में स्कॉर्पियो के चालक सहित एक अन्य घायल हुआ जिंसकी पहचान खींवसर के निवासी अशोक राठी व दीपक राठी के रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द किया।

स्कॉर्पियो व कार की हुई टक्कर में कार चालक बुरी तरह फंस गया। दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। दोनों तरफ वाहन की कतार लग गई। मौके पर पुलिस को कार के चालक के शव को बाहर निकालने के लिए क्रेन तक बुलानी पड़ी। करीब 1 घंटे तक बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से कार चालक के शव को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया

भाकरोद सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर हर कोई स्तभ रह गया। घटना की जानकारी मिलने पर रामसिया गांव व भाकरोद क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग खींवसर थाने परिसर में पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कार्पियो चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। थानाधिकारी ने ग्रामीणों की बात सुनकर मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया।थानाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेने के लिए राजी हुए। मृतका सुमित्रा जाखड़ दिव्यांग थी। मृतका सोयला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर थी। तीन साल पहले इनकी पोस्टिंग हुई थी। अपने गांव से शिक्षिका पिता के साथ कार में बैठकर स्कूल तक सफर करती थी। हादसे की जानकारी मिलने पर स्कूल के स्टाफ में भी शोक की लहर छा गई।

new