Sunday , January 19 2025

बिहार उपचुनाव 30 अक्टूबर को:तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज, 2 नवंबर को होगी मतगणना

बिहार में एक बार फिर से विधानसभा उपचुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। तारापुर (मुंगेर) और कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) निर्वाचन क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ गई है। तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी और कुशेश्वरस्थान विधायक शशि भूषण हजारी के कोरोना से निधन के बाद से खाली है। चुनाव आयोग ने यहां चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन किया गया है। यानी जो इस क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे, वह अपना नामांकन एक तारीख से करना शुरू कर देंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है। 11 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों की स्कूटनी कर ली जाएगी। वहीं, 16 अक्टूबर को अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।

JDU के तारापुर से विधायक रहे मेवालाल चौधरी को 2020 में सरकार के गठन के बाद शिक्षा मंत्री का पदभार दिया गया था, लेकिन उनके पुराने भ्रष्टाचार के मामलों के कारण एक दिन में ही उनसे इस्तीफा ले लिया गया। बाद में कोरोना की दूसरी लहर में इन्हें कोरोना हो गया। 19 अप्रैल को इनका निधन हो गया।

वहीं, JDU के कुशेश्वरस्थान से विधायक शशिभूषण हजारी का निधन 1 जुलाई को हो गया था। JDU के दोनों विधायकों के निधन के बाद यह दोनों सीटें खाली हो गई थी। बताया जा रहा है कि NDA के तरफ से JDU के उम्मीदवार ही इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

new ad