Thursday , December 19 2024

बलिया :पत्नी ने ही सुपारी देकर कराई बृजनाथ की हत्या

 

apradhफेफना थानान्तर्गत अपनी ही बेटी के साथ पिता के जबरन संबंध बनाने पर मां ने ही उसे खत्म करने की ठान ली। परिवार वालों को भय व आतंक के बीच रखने के कारण मां ने अपनी बहन के सहारे इसके लिए 2.50 लाख रुपये की सुपारी दी। इसके बाद 14 जनवरी की रात को उसकी हत्या कराई। घटना फेफना थाना क्षेत्र के उचेड़ा गांव की है। मकर संक्रांति की रात गांव के बाहर बृजनाथ राजभर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उस समय लाल बुलेट सवार दो लोगों की पहचान सामने आई थी। इससे गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए पूरी तरह से जाल बिछाया था। इसी बीच उसकी पत्नी सुग्गी देवी पुलिस की पूछताछ में टूट गई। उसने पुलिस को बताया कि बृजनाथ राजभर बेटी के साथ जबरन अवैध संबंध बनाता था। इसका विरोध करने पर वह परिवार वालों की पिटाई करने के साथ ही जान से मार देने की धमकी भी देता था। इससे आजिज आकर सुग्गी ने अपनी बहन इंदू देवी निवासी बनिया बांध से संपर्क किया और अपने पति को ही जान से मारने की ठान ली। इसके लिए उसने अपने परिचित अभिषेक सिंह  उर्फ डंपी निवासी बबुरहनी व अमित सिंह निवासी मस्जिदीया घाट से संपर्क किया। बृजनाथ की गंदी करतूत को सुन कर सभी काम को अंजाम देने के लिए तैयार हो गए। इसके लिए 2.50 लाख रुपये की सुपारी दी गई। पुलिस लाइन में मंगलवार को प्रेस के सामने खुलासा करते हुए एसपी राम प्रताप सिंह  ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल पुलिस  टीम प्रभारी अखिलेश मौर्य व फेफना थाना इंचार्ज अतुल कुमार सिंह  लगे हुए थे। इसी बीच पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने वालों में शामिल अभिषेक सिंह  व अमित सिंह  को सागरपाली स्थित एक होटल के पास गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक की पत्नी सुग्गी व इसकी बहन इंदू को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया । सुग्गी ने पुलिस के सामने सभी बात स्पष्ट बताई। कहा कि इस उनकी मौत से हमें कोई अफसोस नहीं है। एसपी ने कहा कि इंदू के माध्यम से संजू सिंह  निवासी बनियाबांध के माध्यम से इन बदमाशों को सुपारी उपलब्ध कराई थी।