वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के अररा पंचायत वार्ड नंबर 5 में बीती रात चुनाव हार जाने के बाद एक ही परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पर तेजाब फेंक दिया, जिससे चार महिला समेत कुल 7 लोग घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने सभी झुलसे लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में चाचा अजय भगत और भतीजा अजीत भगत ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन भरा था। चाचा-भतीजा की लड़ाई में तीसरे ने बाजी मार ली।
चीनी की चाशनी में तेजाब डालकर फेंका
बताया जा रहा है कि भतीजा पक्ष अजीत कुमार भगत के परिवार वालों ने चीनी के चाशनी में तेजाब घोलकर चाचा अजय भगत के परिवार पर फेंक दिया। घायलों में रामचरण भगत, अवधेश भगत, पंकज कुमार, शालनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणु देवी, विभा देवी शामिल है। वहीं, तेजाब फेंकने से पहले हुए हिंसक झड़प में अजीत कुमार के परिवार से पुष्पा कुमारी,मुन्नी देवी,अनिता देवी और खुशबू कुमारी घायल है जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।