Thursday , December 19 2024

पालीगंज में मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप:चंदौस पंचायत के लोगों ने BDO पर घूस लेने का आरोप लगाया, सड़क जाम कर प्रदर्शन, फिर से मतगणना कराने की मांग

पटना के पालीगंज में मतगणना के दौरान लोगों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। BDO चिरंजीवी पांडे पर घूस लेने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक पैसे लेकर एक पक्ष के लिए काम किया गया है। विरोध में रविवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया है। सड़क जाम कर दिया। साथ ही फिर से मतगणना कराने की मांग की है।

सड़क पर बवाल

चंदौस पंचायत के लोगों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया । गुस्साए लोगों ने रविवार को पालीगंज पिंजर मुख्य मार्ग को टायर ट्यूब जलाकर जाम कर दिया । सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे के खिलाफ नारे लगा रहे थे । इसके साथ ही ग्रामीणों ने चंदौस पंचायत के मतगणना को पुनः करवाने की मांग की है । पालीगंज प्रखंड में 29 सितंबर को चुनाव संपन्न होने के बाद 1 अक्टूबर को मतगणना संपन्न हुआ । इस बीच लोगों ने चंदा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी पर एक पक्ष के लोगों के फेवर में मतदान कराने का आरोप लगाया है ।

BDO से नहीं हुआ संपर्क
चंदौस पंचायत के लोगों ने रविवार को टायर-ट्यूब जलाकर सड़क को जाम कर दिया । सड़क जाम को लेकर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई । दूसरी तरफ पालीगंज थाना प्रभारी विजय गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे पर मतदान के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है । इस मामले में पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।