Thursday , December 19 2024

संसद से पारित रियल इस्टेट से जुड़े कानून को हल्का बनाने का किसी को अधिकार नहीं : वेंकैया

flatनयी दिल्ली, 17 जनवरी एजेंसी  कुछ राज्यों की ओर से नये रियल इस्टेट कानून के प्रावधानों को हल्का बनाये जाने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि इसे सही अर्थो में और अक्षरस: लागू किया जाना चाहिए और संसद से पारित कानून को हल्का बनाने का किसी को अधिकार नहीं है।

केंद्रीय शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री ने सभी राज्यों से कानून को जल्द लागू करने को कमर कसने को कहा । इस कानून को उन्होंने उपभोक्ताओं के बेहद अनुकूल बताया और कहा कि इनका सभी पक्षों ने स्वागत किया था।

उन्होंने कहा कि अगर रियल इस्टेट नियमन एवं विकास अधिनियम को सही अर्थो में लागू किया जाता है तब सभी इसकी सराहना करेंगे।

वेंकैया ने कहा कि इस अधिनियम से लोगों को काफी उम्मीदें हैं जिसे इस वर्ष जून से पूरी तरह अमल में आ जाना चाहिराज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (आवास )को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मुझे खेद है कि कुछ राज्यों का इस कानून के बारे में लापरवाही भरा रूख है और उन्होंने इसके नियमों को अभी तक अधिसूचित नहीं किया है।

  • वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्होंने कुछ राज्यों द्वारा कानून के कुछ प्रावधानों को हल्का बनाये जाने के बारे में खबरें पढ़ी है जिसे पिछले वर्ष संसद ने पारित कर दिया था ।

    उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि कोई संसद से पारित कानून के साथ ऐसा नहीं कर सकता है। यह सभी पर बाध्यकारी है । किसी को भी कानून की भावना को कमजोर करने का अधिकार नहीं है। आज मैं स्पष्ट कर देना चाहूंगा कि कानून के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा ।

    उन्होंने चेताया कि कानून के बारे में जनभावना काफी मजबूत है और जो कोई भी इसके हल्का बनाने का प्रयास करेगा, उसे जनाक्रोश का सामना करना पड़ेगा ।