सासाराम में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। रविवार देर रात चेनारी थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-2 पर सादाबाद के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन चचेरे भाई और उनके जीजा की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतकों में सासाराम के मुरादाबाद निवासी दिवाकर साव, कृष्णा कुमार, गोपाल प्रसाद (तीनों चचेरे भाई) और इनके बहनोई अशोक गुप्ता शामिल हैं। तीनों चचेरे भाई कारोबारी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार पांचों लोग वाराणसी गए थे। यहां से वे परिवार की बेटी की शादी की बात कर लौट रहे थे। इसी दौरान देर रात चेनारी थाना के सबराबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर इनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। चारों के परिजनों के सूचना भेज दी गई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
हादसे के बारे में मृतकों के परिजन सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शादी की बात कर सभी वाराणसी से लौट रहे थे, तभी अर्टिगा कार को ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।