Sunday , January 19 2025

समस्तीपुर में मकान ढहने से 3 की मौत:भारी बारिश के कारण घर गिरा; अंदर सो रही मां-बेटी समेत 3 की दबकर मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर

समस्तीपुर में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में मां-बेटी और दादी है जबकि घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव की है। रविवार देर रात ईंट-मिट्टी व खपरैल का बना मकान अचानक गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, परिवार से 6 लोग एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक घर की छत और दीवार गिर गई। मलबे में सभी छह लोग दब गए। दबने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 3 बच्चों की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है।

मृतक की पहचान गांव के ही उमेश राय की पत्नी राम सखी देवी (68 वर्ष) कैलाश राय की पत्नी सोनिया देवी (32 वर्ष) उसकी बेटी स्नेहा कुमारी (6 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं घायलों कैलाश राय की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी व पुत्र गणेश कुमार शामिल है।

प्रशासन से पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि देने की मांग
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ पीड़ित परिवार के घर के बाहर जुटने लगी। सीओ अजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिजनों को आपदा विभाग के तहत तत्काल 60 हजार रुपए की नगद सहायता राशि प्रदान किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की।

new