Wednesday , December 18 2024

वाराणसी :हत्या के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन

brekin-1चंदौली में अधिवक्ता प्रेम नारायण सिंह व उनके पुत्र की हत्या के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर जिलाधिकारी पोर्टिको में प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को सौंपा। कचहरी खुलते ही हत्या के मुद्दे पर सेंट्रल और बनारस बार की संयुक्त बैठक हुई जिसमें वारदात के विरोध में न्यायिक काम नहीं करने का निर्णय लिया गया। बैठक बाद पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं का समूह डीएम पोर्टिको पहुंचा और प्रदर्शन करने लगा। इस दौरान एसीएम प्रदर्शन स्थल पर आए और ज्ञापन लेने के साथ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन में मृत अधिवक्ता परिवार को 50 लाख का मुआवजा, हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा की शासन से माग की गई। प्रदर्शन में बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार अध्यक्ष अशोक सिंह प्रिंस, महामंत्री ओम प्रकाश पाडेय, बनारस बार अध्यक्ष अनिल कुमार पाडेय, महामंत्री आनंद कुमार मिश्र, अशोक त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह, अमरनाथ शर्मा, अशोक राय, शिवपूजन सिंह गौतम, राजेश पाडेय, संतोष तिवारी, सूर्यभान सिंह, संजीवन यादव, विनोद पाडेय, उमाशकर दुबे, अशोक उपाध्याय आदि शामिल थे।