Sunday , January 19 2025

Bhopal news: भोपाल की 447 राशन दुकानों में आज मनाया जा रहा अन्न उत्सव

भोपाल : भोपाल जिले में गरीबों के लिए गुरुवार को यानी आज 447 सरकारी राशन की दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों से पात्रताधारी परिवार को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान कुछ राशन दुकानों पर आज नोडल अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के सभी राजस्व एवं खाद्य विभाग के अमले को निर्देशित किया था कि वे कार्यक्रम के संबंध में अनिवार्य व्यवस्था पूर्व में ही पूर्ण कर लें। ताकि गरीबों को उनके हक का मिलने वाला खाद्यान्न लेने में किसी प्रकार की परेशानी न आने पाये। अन्न उत्सव पर खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों ने सम्मानपूर्वक गरीबों को राशन उपलब्ध करवाया।

बता दें कि जिले में हर माह सात तारीख को अन्न उत्सव समारोह पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न के मान से 10 किलो के बैग में पात्रता अनुसार नि:शुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए जिले में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इस उत्सव के रूप में गरीब कार्डधारकों को केवल गेहूं की बांटा जा रहा है। 28 श्रेणियों का कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे और नवम्बर तक इन्हें खाद्यान्न मुफ्त रूप से मिले, यही इस योजना का मकसद है। इससे पहले खाद्य नियंत्रक भोपाल ने जिले में अन्न उत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में पीडीएस के 447 दुकानें है, सभी दुकानों का निरीक्षण कराया जा रहा है और उपलब्ध राशन और वितरित राशन का भी भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिले में 3 लाख से अधिक परिवारों के 12 लाख 92 हजार उपभोक्ता अधिसूचित है। पोर्टेबल उपभोक्ता के अंतर्गत 27 हजार 673 व्यक्तियों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

new ad