Sunday , January 19 2025

दिल्ली: घरेलू कलह में युवक ने पत्नी और सास की गोली मारकर की हत्या, आरोपी ने खुद ही दी पुलिस को जानकारी

देश की राजधानी दिल्ली में मां-बेटी की हत्या से सनसनी फैल गई। एक युवक ने अपनी पत्नी और सास तो ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया। आरोपी खुद ही पुलिस को हत्या की वारदात के सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में शनिवार रात घरेलू कलह के चलते युवक ने अपनी सास और पत्नी को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पत्नी का नाम निधि है, जबकि उसकी सास का नाम वीरो है। आरोपी पति का नाम महेश है। 

आरोपी घरेलू कलह के चलते अपनी सास और पत्नी से नाराज रहता था। वारदात को अंजाम देने के बाद महेश ने खुद पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

महेश कार खरीदने और बेचने का काम करता है। उसने पांच साल पहले निधि से प्रेम विवाह किया था। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

new