Sunday , January 19 2025

Jabalpur Bazar: एलइडी, डिश वाशर मशीन जैसे नए माॅडल से इलेट्रानिक मार्केट में आया बूम

जबलपुर के मार्केट की खोई रौनक त्योहारी सीजन के साथ ही लौट आई है। इलेक्ट्रानिक मार्केट भी ग्राहकों के लिए सज-धज कर तैयार है।

जबलपुर : मार्केट की खोई रौनक त्योहारी सीजन के साथ ही लौट आई है। इलेक्ट्रानिक मार्केट भी ग्राहकों के लिए सज-धज कर तैयार है। जहां ग्राहक भी बड़ी संख्या में पहुंचकर इंक्वायरी करने के साथ ही फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलइडी टीवी, स्मार्ट फोन, पंखे सहित होम अप्लाइंसेस से जुड़े आयमटों की खरीददारी करने में जुट गए हैं। इलेक्ट्रानिक मार्केट में इस बार बजाज, एलजी, सेमसंग, वर्लफूल, लोटस जैसी कंपनियां ने 48 इंच की पतली ओ एलइडी, बर्तन धोने के लिए डिश वाशर सहित वाइ-फाइ फ्रिज, पंखे, होम थियेटर जैसे नए मॉडल बाजार में लांच किए हैं। जो नए डिजाइन के साथ ग्राहकों को खासे आकर्षित कर रहे हैं। खासबात ये है ये हर आय वर्ग के हिसाब से बजट में फिट हो रहे हैं। इलेक्ट्रानिक मार्केट से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले करीब दो वर्षों तक लोगों ने खरीददारी नहीं की है। अब त्योहारी सीजन में जिस तरह से लोग इंक्वायरी करने पहुंच रहे हैं, बुकिंग करा रहे हैं उसे देखकर इलेक्ट्रानिक मार्केट में बूम आने लगा है।

मोबाइल, टीवी सहित होम अप्लाइंसेस की डिमांड ज्यादा: इलेक्ट्रानिक बाजार में फिलहाल स्मार्ट फोन, एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर सहित घरेलु उपयोग के आयटम की सर्वाधिक डिमांड बताई जा रही है। काम के चलते थकान व तनाव भरी जिंदगी में आराम को अहमियत देते हुए लोग ऐसे आयटम खरीदना पंसद कर रहे हैं जिससे मिनटों का काम सैकंड में निपट जाए या बैठे-बैठे ही काम हो जाएं। मसलन वाइ-फाइ युक्त पंखे, फ्रिज, एयर कंडिशनर, बर्तन धोन के लिए डिश वाशर को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। जिसे बैठे-बैठे ही आॅपरेट किया जा सकता है।

ऑफरो की धूम, तुरंत मिल रहा कैशबैक: कंपनियों ने जहां अपने नए ब्रांड सबके बजट के अनुरूप मार्केट में उतारे हैं वहीं फाइनेंस सुविधा, डिस्काउंट सहित मौके पर कैश बैक ऑफर का लाभ भी तुरंत दे रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक एलजी अपने प्रोडक्ट पर 20 से 25 फीसद तक का कैश बैक तुरंत दे रही है। जबकि कुछ कंपनियां बाद में दे रही है। यहां तक की जिनके पास डेबिट, क्रेडिट है उन्हें बिना कागजी औपचारिकता के तुरंत फाइनेंस करने, फ्री इएमआई की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा पहले आओ, पहले पाओ, बाउचर, लकी ड्रा, एक पर एक मुफ्त जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जो ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रहे है।

धनतेरस पर होगी धनवर्षा: ग्राहकों का रूझान इलेट्रानिक आयटम के तरफ की तेजी से बढ़ रहा है। घरों को सजाने, संवारने के साथ ही काम को पहले से कहीं ज्यादा आसान बनाने की चाह है। लिहाजा ग्राहकों की दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने भी आधुनिक तकनीक के नए मॉडल मार्केट में लांच किए हैं। जो ग्राहकों को काफी पंसद आ रहे हैं। नवरात्र पर्व पर जिस तरीके से ऐसे आयटमों की पूछपरख हो रही है, लोग खरीददारी कर रहे हैं। उसे देखते हुए दीपावली पर्व खासतौर से धनतेरस पर इलेट्रानिक मार्केट में अपेक्षाकृत धनवर्षा होगी। एक अनुमान के मुताबिक त्योहारी सीजन में 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा।

——–

इन आयटमों की सर्वाधिक डिमांड: – स्मार्ट टीवी, पतली स्क्रीन वाले एलइडी, स्मार्ट फोन, वाइ-फाइ युक्त एलइडी, फ्रिज, पंखे, एयर कंडिशनर, होम थियेटर, डिश वाशर के अलावा साफ, सफाई से जुड़े उपकरण, झालर, आदि की डिमांड ज्यादा हो रही है।