Sunday , January 19 2025

मुजफ्फरपुर में चौकीदार को पीटकर 3 बदमाश हाजत से फरार:चोरी और मारपीट के केस में धराए थे, शौच जाने के लिए चौकीदार ने खोला हाजत का गेट तो पटककर भागे

मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह चौकीदार को पटककर तीन आरोपी फरार हो गए। दो को बाइक चोरी और एक को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सुबह ओपी पर एक ही चौकीदार तैनात था। इस दौरान एक आरोपी ने शौच जाने की बात कही। चौकीदार ने जैसे ही हाजत का ताला खोला, तभी तीनों ने उस पर धावा बोल दिया। जमीन पर पटक कर गला दबाने लगे। इसके बाद वहां से भाग गए। यह मामला जैतपुर OP का है।

सरैया SDPO राजेश शर्मा ने बताया कि तीन आरोपियों के भागने की जानकारी मिली है। अपने स्तर से इसकी जांच कर रहे हैं। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। फरार आरोपियों की पहचान पोखरैरा के राजेश राम, चाको छपरा के विपिन के रूप में हुई है। ये दोनों बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। इनके पास से बाइक भी बरामद हुई थी। तीसरा आरोपी जमाल हैदर उर्फ छोटू है, जो मारपीट के केस में गिरफ्तार हुआ था।

कोर्ट परिसर से हुआ था फरार

पिछले महीने एक आरोपित पियर थाना की पुलिस अभिरक्षा से कोर्ट परिसर से फरार हो गया था। वहां भी चौकीदार की लापरवाही सामने आई थी। हालांकि, बाद में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इधर, एक दिन पूर्व सदर अस्पताल में तुर्की ओपी पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी, जब छह आरोपितों को मेडिकल जांच कराने पुलिस सभी को बंद गाड़ी के बदले पिकअप वैन के पिछले हिस्से पर बैठाकर लाई थी।

वहीं एक आरोपी तो अस्पताल में वैन पर खड़ा होकर वीडियो कॉल कर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते देखा गया था। जबकि, तुर्की ओपी पुलिस वहां पर खड़ी होकर ये सब तमाशा देख रही थी। संयोग से टाउन थाना के पदाधिकारी वहां पहुंच गए। तब जाकर उससे मोबाइल छीन लिया था। इसमें मामले में DSP पश्चिमी ने जांच के आदेश भी दिए हैं।

उठ रहे सवाल

  • तीन आरोपियों को एक बुजुर्ग चौकीदार के भरोसे कैसे छोड़ दिया गया?
  • किसकी लापरवाही है?
  • ओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी उस समय कहां थे?