Sunday , January 19 2025

धार में जनसुनवाई के दौरान किसान और कुंभकार ने कलेक्टर के सामने खा लिया जहर

धार। धार जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में मंगलवार को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत तिवड़ी के एक किसान व कुंभकार ने जमीन के रास्ते के विवाद को लेकर न्याय नहीं मिलने पर कलेक्टर के सामने ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। तत्काल ही उसे एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसका इलाज जारी है। जहरीला पदार्थ गटकने वाले 48 वर्षीय छोटेलाल शर्मा कि स्वजनों ने बताया कि ग्राम तिवड़ी के सरपंच के पति श्याम निनामा द्वारा छोटेलाल शर्मा को परेशान किया जा रहा था। जमीन के रास्ते को लेकर विवाद किया जा रहा था। इसको लेकर तीन चार बार जनसुनवाई में पहले भी आवेदन किए जा चुके थे। लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में आज मंगलवार को भी वे जनसुनवाई में पहुंचे थे। और उन्होंने कलेक्टर के सामने ही जहर गटक लिया।

उनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए हैं। उन्होंने कहा कि महिला सरपंच के पति श्याम निनामा ने पहले भी रास्ते को लेकर परेशान किया था। उनके निवास की जमीन के रास्ते पर रेत डाल दी गई। उसके बाद अचानक से श्याम निनामा ने अपनी पत्नी यानि वर्तमान सरपंच शारदा बाई के नाम पर 2018 का जमीन का पट्टा दिखा दिया। इस तरह से बार-बार वह जमीन आदि को लेकर परेशान कर रहा था। इसी से परेशान होकर उन्होंने जनसुनवाई में यह कदम उठा लिया। उनका उपचार जारी है। बता दें कि ग्राम तिवड़ी धार के समीपस्थ क्षेत्र का एक छोटा सा ग्राम है। जनसुनवाई में इस तरह की स्थिति बनने से अफरा-तफरी हो गई, लोग आश्चर्य में पड़ गए।

new