Thursday , December 19 2024

Fire in Ratlam: रतलाम में पेट्रोल पंप के पास लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने टाला बड़ा हादसा

Fire in Ratlam: रतलाम। रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मोहन नगर विरिया खेड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे प्लास्टिक के पाइप गोदाम में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगीं। आग से क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गया और लोगों में हड़कंप मच गया। पास में पेट्रोल पंप भी लगा हुआ है, आग पेट्रोल पंप तक पहुंचती उसके पहले ही फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने उस पर काबू पा लिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। 

new