Sunday , January 19 2025

आगरा में डेंगू का प्रकोप: एसएन मेडिकल कॉलेज में प्लेटलेट्स किट खत्म, जंबो पैक के लिए मारामारी

आगरा में डेंगू-वायरल बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा है, जिससे जंबो पैक के लिए मारामारी बनी हुई है। प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को 24 से 48 घंटे का इंतजार करना पड़ रह है। मांग अधिक होने से एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स किट खत्म हो गई हैं। निजी ब्लड बैंकों में भी सीमित स्टॉक ही बचा है।

लोकहितम ब्लड बैंक के निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि सितंबर से जंबो पैक की मांग लगातार एक जैसी बनी हुई है। बीते पांच दिन में तो इसमें और भी तेजी आई है। जिले में 21 ब्लड बैंक से रोजाना 250 से 300 जंबो पैक, प्लाज्मा के 500 से 600 यूनिट और रक्त की 180 से 250 यूनिट तक की पूर्ति हो रही है। यहां आगरा के अलावा फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा, इटावा, शिकोहाबाद, कासगंज तक के मरीजों के लिए जंबो पैक लेने वाले आ रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि ब्लड बैंकों में मशीनें सीमित होने के कारण 24 से 48 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। प्लेटलेट्स किट की भी फिर से कमी होने लगी है। दिल्ली एजेंसी से इनकी मांग के आधे से भी कम मिल पा रहे हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर भारत में मांग पांच से आठ गुना बढ़ने से यह परेशानी आ रही है।
किट के लिए एजेंसी से की है मांग
एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान ने बताया कि जंबो पैक और रक्त आगरा के मरीजों के अलावा आसपास के जिलों के मरीजों को भी दिया जा रहा है। इससे प्लेटलेट्स किट खत्म हो गई हैं। एजेंसी से किट की मांग कर चुके हैं।

ब्लड बैंकों पर हंगामा, सुरक्षा मांगी
ब्लड बैंकों में जंबो पैक, प्लाज्मा और रक्त की मांग पांच से आठ गुना अधिक होने के कारण ब्लड बैंकों में तीमारदारों की भारी भीड़ लगी हुई है। जल्दी के लिए लोग हंगामा भी कर रहे हैं। ऐसे में कमला नगर स्थित ब्लड बैंक ने पुलिस थाने में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है।

new