नवादा जिले के वारिसलीगंज में दशहरा मेला के दौरान शुक्रवार की देर रात बलबापर गांव के कुछ बदमाश युवकों एवं स्टेशन रोड पूजा समिति के सदस्यों के बीच छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया। बाद में ईंट पत्थर एवं गोलीबारी की सूचना है।
बताया गया कि मेला के दौरान रात को बलबापर गांव के करीब एक दर्जन युवकों द्वारा मेले में घूम रही लड़कियों के साथ स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल के पास छेड़छाड़ किया जाने लगा, जिसका पूजा समिति के सदस्यों ने विरोध किया। तब बदमाशों ने उग्र होकर पूजा-पंडाल समेत रेलवे परिसर के आसपास लगी मिठाई, खिलौने एवं नमकीन की फुटपाथी दुकानदारों को टारगेट कर रेलवे ट्रैक का पत्थर बरसाया।
इस दौरान जीआरपी थाने नवादा के जीप का शीशा टूट गया। पत्थर लगने से पुलिस वाहन के चालक को भी चोटें आने की बात सामने आ रही है। घटना में लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी पुलिसकर्मी रोड़बाजी में घायल हुए हैं। असामाजिक तत्वों के द्वारा गोलीबारी जो की गई है। उसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुई है। नवादा रेलवे थाना के घायल पुलिसकर्मी शिवनाथ टूरी ने बताया कि पुलिसकर्मी पर रोड़बाजी के अलावा असामाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग भी किया गया है।
पूरे मामले पर वारिसलीगंज थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।