Sunday , January 19 2025

पहले बनाया VIDEO, फिर ट्रेन के सामने कूदा:सुसाइड से पहले मां से कहा-100 रुपए के लिए आपने मुझे बहुत डांटा, डॉक्टर से था परेशान

खुदकुशी का वीडियो बनाकर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मामला शनिवार की शाम दानापुर रेलखंड के बनाही स्टेशन से पश्चिम डाउन लाइन का है। बिहियां स्टेशन पर बनाए वीडियो में युवक ने मां को संदेश दिया और कहा- आपने मुझे 100 रुपए तो दिया पर बहुत डांटा। उसने सुसाइड के पीछे अपने एक फैमिली डॉक्टर पर भी आरोप लगाया है।

दरअसल, युवक कोई काम नहीं करता था। इसलिए मां ने 100 रुपए देने के बाद उसे डांटा था। उसके फैमिली डॉक्टर से अक्सर मां सलाह लेती थीं। वीडियो में युवक यह भी बोल रहा है कि वो किसी लड़की के कारण सुसाइड नहीं कर रहा है।

पुलिस जांच में अभी तक यह सामने नहीं आया कि डॉक्टर से युवक को क्या परेशानी थी। सिर्फ इतना पता चला है कि युवक की मां अक्सर डॉक्टर से सलाह-मशविरा करती थी।

मृतक की पहचान बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चौबे चक गांव के चुलबुल चौबे (22) पिता स्व.अमरनाथ चौबे के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि युवक पिछले कुछ साल से अपनी मां के साथ शाहपुर क्षेत्र के गोपालपुर में अपने मामा के घर में रह रहा था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

भोजपुरी में बनाया सुसाइड से पहले वीडियो

सुसाइड से पहले चुलबुल चौबे ने रोते हुए वीडियो बनाया। इसमें वो कहता है ‘मां…मां आज जो हम आत्महत्या कर रहे हैं, उसके पीछे कोई लड़की का हाथ नहीं है। आत्महत्या का कारण डॉक्टर है। उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, कहीं का रहने नहीं दिया। डॉक्टर के पास पैसा है, पावर है..मेरे पास कुछ नहीं है। इसके चलते डॉक्टर आज जीत गया और मैं हार गया। हम शुरू से ही नालायक रहि, आज भी बानी। तोहर लायक लईका छोटे बा, ओकरे के पढ़ाइए, ओकरे के आगे बढ़िए सन। छोटे पर काम का दबाव नहीं देना। क्योंकि काम का प्रेशर बहुत बड़ा होता है। जब लड़का घर से बाहर निकल जाता है, तब से सब का प्रेशर लेकर चलना पड़ता है। आज तुमसे 100 रुपए मांगे हैं तो तुम दी हो, पर इतना डांट-डपट (सुनाकर) दी हो। इसके चलते हम जान गए हैं कि मेरी औकात क्या है। ठीक बा मां हम बानी बिहियां स्टेशन पर….तोहनी के 100 रुपए देबे में इतना बुझाता। डॉक्टर जो बोल रहा है सही है पर जो हम बोल रहे हैं वो गलत है’

new ad