Sunday , January 19 2025

मुजफ्फरपुर में 40 लाख की शराब जब्त:राजस्थान नम्बर मिनी ट्रक से हुआ बरामद, रद्दी कार्टन के नीचे छुपाकर रखी गयी शराब की पेटियां

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। मनियारी थाना की पुलिस ने टोल प्लाजा के समीप खड़ी मिनी ट्रक से 200 कार्टन से अधिक शराब का कार्टन जब्त किया। इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए आकी गयी है। इसे राजस्थान नम्बर ट्रक पर रद्दी कार्टन के नीचे शराब की पेटियों को छुपाया गया था। थानेदार अजय पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेश से शराब की बड़ी खेप को इलाके में सप्लाई करने के लिए मंगाया गया है।

अहले सुबह उन्होंने टीम के साथ टोल प्लाजा के समीप छापेमारी की। वहां पर राजस्थान नम्बर ट्रक को खड़ा देख आसपास पूछताछ की। लेकिन, किसी ने उस ट्रक के सम्बंध में जानकारी नहीं दी। इसकी तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। थानेदार ने बताया की जब्त शराब की बोतलों पर सेल इन हिमाचल प्रदेश लिखा गया है। लेकिन, सम्भावना है कि यह लोकल शराब है। जिस पर रैपर और स्टिकर चिपकाकर सप्लाई करने की तैयारी थी। मिनी ट्रक का डिटेल्स पता करने के लिए DTO से सम्पर्क किया जा रहा है।

शराब धंधेबाज़ों का कर रहा था इंतज़ार

पुलिस की मानें तो ट्रक का चालक टोल प्लाजा के समीप ही मौजूद था। वह शराब माफिया का इंतज़ार कर रहा था। ताकि उसके आने के बाद शराब की खेप को बताए गए स्थान पर अनलोड कर सके। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने धावा बोल दिया। दूर छुपकर खड़ा चालक वहां से दबे पांव भाग निकला।

स्थानीय धंधेबाज़ों की संलिप्तता

पुलिस जांच में पता लगा कि स्थानीय धंधेबाज़ों ने ही यह खेप मंगवाई थी। ताकि चुनाव में इसकी सप्लाई की जा सके। पुलिस ने दो धंधेबाज़ों की पहचान भी कर ली है। उनकी तलाश में छापेमारी की गई। पर दोनों फरार मिले।

new