Sunday , January 19 2025

आगरा में ‘आफत’ की बारिश: नाले में मिली युवक की लाश, हादसे की आशंका, ऑटो पर पेड़ गिरने से दो घायल

आगरा जिले में 20 घंटे तक लगातार बारिश हुई। रविवार रात 1.30 बजे से शुरू हुई बारिश सोमवार रात तक लगातार होती रही। बारिश के दौरान पिनाहट में टिनशेड पर आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटियां घायल हो गईं। एत्माद्दौला क्षेत्र में ऑटो पर पेड़ गिर गया, जिससे युवक घायल हो गया। हरीपर्वत क्षेत्र में एक युवक की लाश नाले में मिली है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। 

मृतक की नहीं हुई शिनाख्त 
थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित खंदारी की आजाद नगर गली नंबर चार में सोमवार को एक युवक की लाश मिली। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र तकरीबन 30 साल है। वह लोअर और टीशर्ट पहने हुए है। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है। शिनाख्त के लिए आसपास मोहल्ले के लोगों को फोटो दिखाया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इस पर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। 

बारिश के दौरान ऑटो पर पेड़ गिरा 
एत्माद्दौला क्षेत्र में मोती महल इलाके में सोमवार रात को बारिश की वजह से एक पेड़ गिर गया। यह पेड़ आटो पर गिरा। उसमें सवारी बैठी थी। हादसे से चीखपुकार मच गई। इस पर लोग जुट गए। लोगों ने पेड़ को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। इसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है। उन्हें निजी अस्पताल में लोग ले गए। 
बिजली गिरने से मां-बेटियां घायल
पिनाहट के थाना बसई अरेला के गांव जवाहरपुरा में बारिश के दौरान रविवार की रात टिनशेड पर बिजली गिरने से महिला और उसकी दो बेटियां झुलस गईं। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गांव जवाहरपुरा निवासी किसान बदन सिंह ने बताया कि रविवार की रात बारिश के दौरान वह पत्नी गुड्डी देवी, पुत्रियां कुंती (12) और चांदनी (6) के साथ टीनशेड के नीचे चारपाई पर बैठे थे। तभी टिनशेड पर बिजली गिरी। जिसे टिनशेड क्षतिग्रस्त हो गई। गुड्डी देवी, कुंती और चांदनी झुलस गई। 

टिनशेड के नीचे दबने से चोटें भी आई हैं। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया। वहीं गांव बीच का पुरा में बारिश के दौरान मिट्टी धसकने से रामनरेश की भैंस मलबे में दबकर मर गई। 

बुधवार से साफ होगा मौसम
आगरा में बारिश के कारण सोमवार को दिन में पारा 10 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। दिनभर में 44 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को बादलों की लुकाछिपी और बारिश के आसार रहेंगे, जबकि बुधवार को आसमान साफ हो जाएगा। बुधवार से दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।