इंदौर Weather Update Indore: इंदौर सहित प्रदेशभर में बारिश का दौर तो थमने के बाद अब अधिकतम तापमान में जहां बढ़ोतरी होगी, वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। गुरुवार सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। गुरुवार सुबह तक शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य 17.6 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक फिलहाल उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से अरब सागर तक उत्तर-दक्षिणी द्रोणिका बनी हुई है। यह दक्षिणी पश्चिम मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से इंदौर संभाग व उज्जैन में अगले 24 घंटे में बादल बनने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। 23 व 24 अक्टूबर के आस-पास हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। इसके साथ हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी की शुरुआत होगी और हवाओं का रुख उत्तरी होने के बाद इंदौर सहित प्रदेशभर में ठंड का असर दिखाई देगा।
अगले कुछ दिनों तक इंदौर में सुबह के समय धुंध व कुहासे की स्थिति रहेगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी रात और सुबह के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है लेकिन धीरे-धीरे रात के तापमान में कमी होने के साथ ही ठंड का असर बढ़ेगा। गौरतलब है कि अभी तक यह संभावना जताई जा रही थी कि इंदौर में मानसून के बाद की बारिश भी पूरी हो गई है लेकिन आने वाले दिनों में शहर हल्की बूंदाबांदी ही होगी। शहर में पिछले दिनों मानसून विदा होने के बाद भी तेज बारिश हुई थी।
new ad