Sunday , January 19 2025

वोट लेने आए थे विधायक, घर टूटे तो हुए गायब:मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए पटना में फिर तोड़ी जा रही झोपड़पट्‌टी, विधायक से लोग नाराज

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए पटना के मलाही पकड़ी में अतिक्रमण हटाने 23 दिन बाद फिर प्रशासन पहुंचा। 06 अक्टूबर को यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस-प्रशासन को जबदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था। पुलिस पर पथराव हुआ था और पुलिसिया लाठीचार्ज में एक की मौत हो गई थी।

पटना के मलाही पकड़ी में तोड़ी गईं झोपड़ियां

पटना के मलाही पकड़ी में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाओं अभियान आज फिर चलाया गया । इस दौरान यहां बाकी बचीं झोपड़ियों को भी तोड़ दिया गया । ये वही इलाका हैं जहां 6 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर पथराव की घटना सामने आईं थी । इसकी बाद गुस्साई पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया था । महिलाओं को भी पुरूष पुलिस कर्मियों ने घेर-घेर कर पीटा था और इसमें एक दुकानदार की मौत हो गई थी । मृतक के परिवार को प्रशासन की तरफ से मुआवजा देने की बात कही गई थीं लेकिन मुआवजा नही मिल पाया है । अब आज फिर से सैंकड़ों झोपड़ियों को प्रशासन ने तोड़ दिया है । घरों के टूटने से सैंकड़ों परिवार फुटपाथ पर अपने पूरे सामान के साथ बैठे हैं ।

बस्ती वाले बोले- वोट लेने के लिए विधायक ने बनवाया था वोटर आईडी

घरों के टूटने से नाराज लोग स्थानीय विधायक अरूण कुमार सिन्हा कोसते नजर आयें । बस्ती वालों का कहना था कि विधायक ने ना 6 अक्टूबर को आयें ना तब से अबतक हमारे परेशानी सुनने आयें हैं । लोगों के मुताबिक जिस पते से आज उन्हें बेघर किया जा रहा है वहां का उन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड से लेकर राशन कार्ड और गैस कनेक्शन कार्ड भी हैं । इनकी माने तो वोट लेने के लिए वोटर आईडी कार्ड तो खुद विधायक ने निर्देश देकर सभी लोगों को बनवाया था । वोटर आईडी कार्ड में यही पते हैं जहां से उन्हें आज खदेड़ दिया गया है ।

विधायक ने कहा – ये कौन लोग हैं जो कहते हैं ऐसा नाम बताइए

अरुण कुमार सिन्हा भाजपा के विधायक हैं। लंबे समय से पटना मध्य सीट से विधानसभा का चुनाव जीत रहे हैं। बस्ती के लोगों के आरोप पर भास्कर ने स्थानीय विधायक से बात की तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों का नाम बताइए जो इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। ये पूछे जाने पर कि क्या आप घटनास्थल पर कभी गए हैं, उन्होंने कहा कि वह गया था लेकिन लोग उनके पास नही आए।

new