Sunday , January 19 2025

आगरा: ब्लैकमेल कर दुष्कर्म पीड़िता का छह साल तक शोषण, आरोपी सहित पूरे परिवार पर मुकदमा

आगरा में ब्लैकमेल कर एक युवती से दुष्कर्म किया गया। आरोपी युवक ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छह साल तक उसका शोषण करता रहा। थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर आरोपी सहित उसके पूरे परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना मदन मोहन दरवाजा (एमएम गेट) क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले युवक शाकिर ने छह साल पहले घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने वीडियो भी बना लिया। बताया जाता है कि पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो आरोपी और लोकलाज के डर से उसे चुप करा दिया गया था। 

इसका फायदा उठाकर आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि शाकिर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत उसके परिजनों से की तो उसके पिता, मां और भाई ने गाली देकर भगा दिया। जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की। 

पीड़ित युवती का आरोप है कि थाना पुलिस ने उसकी शिकायत को पहले गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उसने एसएसपी से गुहार लगाई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए। तब जाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

new