Sunday , January 19 2025

Gold And Silver Price In Raipur: सोना 300 रुपये सस्ता और चांदी 1,600 रुपये लुढ़की

Gold And Silver Price In Raipur: रायपुर  अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव के चलते खरीदारी के महामुहूर्त के दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई। विशेषकर चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट रही। मंगलवार देर रात सोना 300 रुपये सस्ता होकर 49,400 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 1600 रुपये लुढ़कर 64,900 रुपये प्रति किलो रही।

सराफा कारोबारियों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में गिरावट काफी अच्छा संकेत है। अब शादी सीजन की भी खरीदारी जोरों पर है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा और आने वाले दिनों में भी इस प्रकार का रुख रहेगा।

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी

सराफा बाजार इस साल धनतेरस में गुलजार रहा और उपभोक्ताओं ने जमकर खरीदारी की। संस्थानों में भी ग्राहकों की पसंद के अनुसार लाइटवेट ज्वेलरी की नई रेंज के साथ ही पारंपरिक व गहनों के नए कलेक्शन उपलब्ध हुए। इन्हें उपभोक्ताओं ने काफी पसंद किया। बीते साल कोरोनो के प्रभाव के चलते सराफा की चमक भी कम रही,लेकिन इस साल के धनतेरस ने कसर पूरी कर दी और जबरदस्त कारोबार हुआ। प्रदेश भर में सराफा में करीब 370 करोड़ का कारोबार रहा और राजधानी रायपुर में 130 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।

बनवाई में छूट व उपहार योजना

उपभोक्ताओं के लिए सराफा संस्थानों में बनवाई में छूट के साथ ही उपहार योजना का फायदा दिया गया। इसे काफी पसंद किया गया। कारोबारियों का कहना भी था कि आफर भी उपभोक्ताओं के फायदे का ध्यान रखते हुए ही शुरू किया गया।

new