Sunday , January 19 2025

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने अचानक लिया ब्रेक, पीछे से टकराई एंबुलेंस, दो की मौत

मध्य प्रदेश के जयंत स्थित नेहरू अस्पताल के मरीज को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी छोड़कर लौटते समय मिर्जापुर में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित शर्मा मोड़ के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस पीछे से टकरा गई। घटना रविवार रात साढ़े 10 बजे की है।

दुर्घटना के बाद एंबुलेंस काफी दूर तक ट्रक में फंस कर घिसटती चली गई। हादसे में एंबुलेंस सवार दो की मौत हो गई। एंबुलेंस चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस चालक शंकर दयाल वैश्य (34 ) ने बताया कि मध्य प्रदेश के जयंत स्थित नेहरू अस्पताल से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मरीज छोड़कर वह लौट रहा था।

शर्मा मोड़ से आगे बढ़ने पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया। इसके बाद एंबुलेंस को संभालने के दौरान ब्रेक फेल हो गया और वह ट्रक में पीछे जा भिड़ी। हादसे के चलते एंबुलेंस, ट्रक में फंस गई और चालक ट्रक लेकर भागता रहा। एंबुलेंस के फंसे होने की जानकारी होने पर अहरौरा के चित्त विश्राम के पास चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
हादसे में एंबुलेंस सवार शंकरराव ( 40 ) व  रिंकेश कुमार, निवासी इंग्लिशपुर चपलकारी, आरा (बिहार) की मौत हो गई। प्रीतम कुमार और एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी अहरौरा पहुंचाया। घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

new ad