Thursday , December 19 2024

जरूरी खबर: हफ्तेभर तक रोजाना छह घंटे बंद रहेगी रेलवे पूछताछ सेवा

रेलवे आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को कोरोनाकाल से पहले की स्थिति बहाल करने के लिए 14 नवम्बर से हफ्तेभर के लिए रोजाना छह घंटे बंद रहेगा। इस दौरान पूछताछ की सेवा बंद रहेगी। रेलवे प्रशासन डाटा के अपग्रेडेशन एवं ट्रेनों के नए नम्बर अपडेट करने का काम करेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बड़े पैमाने पर यात्रियों के बुकिंग के डाटा मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में चरणबद्घ ढंग से अपग्रेड किया जा रहा है। इसके तहत ही 14-15 नवम्बर से 20-21 नवम्बर तक रात 11.30 बजे से लेकिर सुबह 5.30 बजे तक पीआरएस सेवा को बंद किया जा रहा है। इस दौरान पूछताछ सेवाएं बंद रहेंगी। यह कार्य रात्रि में इसलिये किया जा रहा है, ताकि टिकट बुकिंग सेवा पर इसका प्रभाव कम से कम पड़े तथा यात्रियों को दिक्कतें न हों। प्रभावित ट्रेनों के आरक्षण चार्ट अग्रिम रूप में तैयार कर लिये जायेंगे।

new