Sunday , January 19 2025

मथुरा: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की पत्नी पहुंचीं गोवर्धन, गिरिराज महाराज की पूजा कर लगाई परिक्रमा

लोकसभा स्पीकर की पत्नी अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार को मथुरा के गोवर्धन पहुंचीं। उन्होंने मुकुट मुखारविंद मंदिर में गिरिराज महाराज की पूजा की। इस अवसर पर मंदिर के सेवायत सुमित लंबरदार अशोक शर्मा ने पटुका ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गिरिराज प्रभु की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई।

 
देवोत्थान द्वादशी मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की पत्नी डॉ. अमिता बिड़ता ने गोवर्धन पहुंच कर अपनी सहेलियों के साथ मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा मंदिर में गिरिराज प्रभु की पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। उन्होंने पैदल गिरिराज जी सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई। 

अमिता बिड़ता पेशे से डॉक्टर हैं। मूल रूप से पड़ोसी राज्य राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं। उनके पति ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष हैं। ओम बिड़ला का राजनीतिक करियर काफी शानदार रहा है। वह जितनी बार चुनाव लड़े हर बार जीते हैं। 
गिरिराज प्रभु से परिवार का बेहद लगाव
बिड़ला परिवार का गिरिराज धाम से बेहद लगाव रहा है। उनका परिवार समय-समय पर गिरिराज परिक्रमा एवं आराध्य प्रभु के दर्शनों के लिए गिरिराज जी धाम आता रहता है। 

मंगलवार गोवर्धन गिरिराज प्रभु के दर्शनों को आईं स्पीकर बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला बिल्कुल साधारण दिखीं। मुकुट मुखारविंद मंदिर में भीड़ होते हुए भी उन्होंने हंसते मुस्कराते साधारण रूप से दर्शन कर परिक्रमा लगाई।

new