आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र की दसवीं की छात्रा को दोस्ती नहीं करने पर धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब छात्रा स्कूल जाएगी। बता दें कि आरोपी की धमकी के बाद छात्रा ने स्कूल-कोचिंग जाना छोड़ दिया था।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी कक्षा नौ तक पढ़ा है। वह मजदूरी करता है। इंस्टाग्राम पर छात्रा को देखने के बाद मैसेज कर परेशान करने लगा था। छात्रा के पिता ने शनिवार को पुलिस से शिकायत की थी इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इसमें जीवनी मंडी, छत्ता निवासी अनस को नामजद किया गया। आरोप था कि वह छात्रा पर दोस्ती का दबाव बना रहा था। आते-जाते पीछा करता था। दोस्ती नहीं करने पर धमकी दे रहा था। इससे दहशत में आई छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था।
थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल का कहना है कि आरोपी अनस को सोमवार को वाटरवर्क्स के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में था। मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। उधर, परिजन कार्रवाई से संतुष्ट हैं। वह अब बेटी को स्कूल भेजेंगे।
एंटी रोमियो स्क्वैड को सक्रिय किया
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर छात्रा को परेशान कर रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की गई है। स्कूल और कॉलेज के बाहर पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया गया है। एंटी रोमियो स्क्वैड को सक्रिय किया गया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।