उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में डबल मर्डर यानी दोहरा हत्याकांड की घटना सामने आई है। विवादित जमीन पर शौचालय बनाने को लेकर चाचा-चाची ने दो सगी बहनों की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हलचल मच गई है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया है। मृतकाओं के भाई ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के कुकरिहांव गांव निवासी शिवशंकर पांडेय और रमाशंकर पांडेय के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। शुक्रवार को घर से करीब 50 मीटर पर दूरी पर रमाशंकर पांडेय शौचालय का निर्माण करा रहे थे, जिसका शिवशंकर ने विरोध किया।
इसी बात को लेकर दोनों के परिवार के लोग आपस में उलझ गए। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चलने लगे। आरोप है कि इसी दौरान रमाशंकर पांडेय और उसकी पत्नी ने धारदार हथियार से शिवशंकर उर्फ लल्ला के परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें बेटी पूर्णिमा पांडेय(25) और छोटी बहन अंतिमा पांडेय(21) की मौत हो गई।
बांके और फावड़े से किए गए प्रहार से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इसके बाद दोनों आरोपी पति-पत्नी फरार हो गए। मामले की जानकारी होती ही पुलिस अधिकारी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके साथ ही कंट्रोल रूम को सूचित किया गया, जिसके बाद जिले के अधिकारी भी घटनास्थल की ओर से रवाना हो गए हैं।
एएसपी सिटी डॉक्टर ने बताया कि मृतका के भाई जतिन पांडे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।