Thursday , January 9 2025

गोवा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, तारीख तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 28 जनवरी को राज्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। संसद सदस्य नरेंद्र सवाइकर ने बुधवार को कहा, ‘मोदीजी 28 जनवरी को पणजी के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पार्टी के प्रचार अभियान के तहत राज्यस्तरीय सभा होगी।’modi-full-speech_1483524474
 
 राज्य की 36 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी पार्टी ने चार विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है। ये चार सीटें कैथलिक बहुल हैं। सवाईकर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी 28 जनवरी से पहले राज्य के दौरे पर होंगे जहां वह दो सभाओं को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक उनके आने कि कोई तारीख तय नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से पहले उनका आना तय माना जा रहा है। 

उनका कहना है कि बीजेपी ने 2012 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन की थी और पूरे मेजोरिटी के साथ सरकार भी बनाई थी। जबकि हाल ही में एमजीपी ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ ली है। 

बताया जा रहा कि बीजेपी ने आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगर और गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठबंधन की है।