Sunday , January 19 2025

मंडल आयुक्त ने कहा: जम्मू की महत्वाकांक्षी सीवरेज परियोजनाओं को समय पर पूरा करें, काम धीमे करने पर ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

मंडल आयुक्त राघव लंगर ने शनिवार को जम्मू शहर के लिए प्रस्तावित विभिन्न सीवरेज परियोजनाओं और नए संयंत्रों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसियों को समय रहते परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घरों की संख्या, अपशिष्ट की मात्रा और टैप किए जाने वाले नालों के संबंध में लक्ष्यों को वर्गीकृत करने सहित सीवरेज परियोजना को समय रहते पूरा करने को कहा, ताकि तवी को सीवरेज से बचाया जा सके। 

अधिकारियों ने बताया कि तवी नदी के दाहिने किनारे को लगभग 40 फीसदी सीवरेज लाइनों से जोड़ा गया है और शेष के लिए परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं। जम्मू पूर्व, पश्चिम क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में दाहिने किनारे पर कुल 293 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बिछाने के साथ ही 55 हजार घरों को जोड़ा गया है।

दाहिने किनारे पर तवी नदी में 13 नाले गिर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह से टैप करने के लिए 500 करोड़ की आवश्यकता होगी। भगवती नगर में 67 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए गए हैं। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शहर में वर्तमान में जारी सीवेज उपचार संयंत्रों के दैनिक प्रवाह-बहिर्वाह और बिजली खपत की रिपोर्ट मांगी।

उन्होंने 15 दिन में सर्कुलर रोड को पूरी तरह से नया रूप देने का भी निर्देश दिया। इस दौरान कहा कि चार एमएलडी एसटीपी पर काम पूरा होगा, लेकिन छह सीवरेज नेटवर्क पर काम काफी धीमा है। इस पर मंडलायुक्त ने ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने को कहा।

new ad