Sunday , January 19 2025

औरैया: बिहार की महिला व उसके दो बच्चों को 50 हजार में बेचा, पुलिस ने किया बरामद

बिहार से एक महिला व उसके दो बच्चों को गांव के युवक ने औरैया के बबाइन में रहने वाले कपिल नाम के व्यक्ति को 50 हजार में बेच दिया। खरीदार युवक की प्रताड़ना से परेशान महिला ने किसी तरह से पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने तीनों को बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस को जानकारी देते हुए इंद्रावती (27) पत्नी सुनील ने बताया कि वह शाहीपुर थाना इटारी बिहार की रहने वाली है। पांच अक्टूबर को गांव का नान जी उसे गोवा में नौकरी कर रहे पति के पास छोड़ने की बात कह लाया था।

औरैया आने के बाद उसने बबाइन गांव के कपिल नाम के व्यक्ति को उसे व उसके दो बच्चे दुर्गा (2), प्रीती (एक वर्ष) को पचास हजार में बेच दिया। आरोप है कि कपिल उसे व बच्चों को मारपीट कर प्रताड़ित कर रहा था।

बुधवार की रात किसी तरह उसने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार सुबह पुलिस ने पास के ही साबदा गांव के एक घर से महिला व उसके बच्चों को बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

new ad