Thursday , December 19 2024

गोरखपुर: रोजगार के नाम पर धोखा खाए लोगों को पुलिस दिलाएगी न्याय, पुलिस लाइंस में इस दिन लगेगी चौपाल

विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से रुपये ऐंठकर लापता हो जाने वालों के खिलाफ पुलिस महकमा वृहद अभियान चलाएगा। इसकी शुरूआत रविवार (28 नवंबर) को गोरखपुर पुलिस लाइंस में आयोजित चौपाल से होगी। सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाली इस चौपाल में धोखाधड़ी के शिकार जिले भर के लोगों को बुलाकर उनके मामले में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा होगी। किसी कारणवश जिनका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ होगा, उनका केस भी दर्ज किया जाएगा।

बेरोजगार नौजवानों को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देने वालों का नेटवर्क काफी मजबूत है। हर माह ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में या तो पुलिस लापरवाही बरतती है, या शिकायतकर्ता ही पीछे हट जाते हैं। ऐसे मामलों में नए सिर से कार्रवाई के लिए एसएसपी ने रणनीति तैयार की है। चौपाल में एसएसपी के अलावा एसपी सिटी सोनम कुमार भी मौजूद रहेंगे।

डॉटा तैयार करेंगे, जांच में होगी आसानी
धोखाधड़ी के इस तरह के मामलों में अगर किसी थाने में केस दर्ज भी होता है, तो धंधेबाज क्षेत्र बदल लेते हैं। दूसरे क्षेत्र के लोग इनकी हकीकत से परिचित नहीं होते, इसलिए उनको जाल में फंसाना आसान हो जाता है। रविवार को लगने वाली चौपाल में एक रजिस्टर भी रहेगा, जिसमें वहां आने वाले  धोखाधड़ी के शिकार लोगों का विवरण दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे मामलों में दर्ज एफआईआर को भी एकत्रित कर देखा जाएगा। पता लगाया जाएगा कि ऐसा संगठन या व्यक्ति तो नहीं जो एक से अधिक मामलों में वांछित है। डॉटा तैयार होने के बाद जांच में आसानी होगी।

ब्याज पर कर्ज लेकर भी देते हैं पैसा
विदेश अथवा देश के ही किसी संस्थान में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देने वालों के फेर में फंसकर तमाम नौजवान कर्जदार हो रहे हैं। एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि जिले के दक्षिणी क्षेत्र में कई ऐसे नौजवान हैं, जिन्हें विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने मोटी रकम हड़प ली है। अच्छी पगार वाली नौकरी के लालच में लोग ब्याज पर कर्ज लेकर भी पैसा दे देते हैं। धोखा मिलने के बाद ब्याज व कर्ज चुकता करने में जमीन तक बिक जाती है।
 
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रोजगार के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से नौजवानों के अलावा उनके परिवार के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है। इस पर रोकथाम के लिए वृहद अभियान चलाया जाना है। चौपाल के जरिए पहले डॉटा एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी। जिले के नौजवानों से अपील है कि अगर विदेश भेजकर रोजगार दिलाने या किसी अन्य तरह से रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी हुई है तो वे रविवार को सुबह 11 बजे पुलिस लाइंस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। 

new ad