Sunday , January 19 2025

Gorakhpur Air Pollution: गोरखपुर में पानी का छिड़काव बंद, फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

गोरखपुर शहर के निर्माण वाले क्षेत्रों में पानी का छिड़काव बंद होते ही शहर में वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है। गुरुवार को गोरखपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 242 दर्ज किया गया। जबकि, मात्र दो दिन पहले यह 112 तक पहुंच गया था। छिड़काव बंद होने के बाद से इसमें फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। शहर एक्यूआई में फिर से येलो जोन में पहुंच गया है

दिवाली के बाद गोरखपुर की हवा की गुणवत्ता काफी खराब हुई थी। नौ नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 तक पहुंच चुका था। अत्यंत खराब स्थिति होने पर डीएम ने शहर के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्माण कार्य स्थलों पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया। इसके बाद नगर निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ दिन पानी का छिड़काव कराया गया। इसके बाद गोरखपुर की हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ, लेकिन अब छिड़काव बंद होने के बाद फिर से हवा की सेहत बिगड़ने लगी है। बृहस्पतिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 दर्ज किया गया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि फिर से हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। पिछले दो दिन से एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी हो रही है। डीएम के संज्ञान में बातों को लाते हुए नगर आयुक्त से फिर से पानी का छिड़काव का अनुरोध किया जाएगा।