Sunday , January 19 2025

हरिद्वार: हरियाणा के युवकों की कार से देसी पिस्टल-चाकू बरामद, शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग

शराब पीकर गुरुवार देर रात के समय खड्डा पार्किंग में हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान युवकों की कार से पुलिस ने देसी पिस्टल व चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

कार से देसी पिस्टल व चाकू बरामद
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक गुरुवार की देर रात 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर रोडीबेल वाला चौकी क्षेत्र में स्थित खड्डा पार्किंग में कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। बताया गया कि उक्त युवक गलत दिशा में वाहन चला रहे थे। पार्किंग कर्मचारी ने उन्हें रोका तो उनक युवकों ने उस पर चाकू से हमला भी किया।
 
जिसके बाद चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान उनकी कार की तलाशी ली गई तो कार से देसी पिस्टल व चाकू भी बरामद हुआ।

आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज
पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों ने अपना नाम रॉकी कुमार निवासी गांव भैसूरकलां जिला रोहतक, विकास शर्मा व विशाल निवासी गांव खटकर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने देसी पिस्टल रखने के मामले में रॉकी व चाकू रखने के संबंध में विशाल कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
 
वहीं आरोपी युवकों की कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

new ad