Thursday , December 19 2024

लखनऊ : देशभर में फैला है हनी ट्रैप गर्ल कोमल का नेटवर्क, नोएडा के कई व्यापारियों को भी बना चुकी शिकार, पुलिस ने एक और बदमाश दबोचा

पीजीआई इलाके में आवास विकास के कर्मचारी संग जबरन अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस जिस कोमल को तलाश रही है उसके गैंग का पूरे देश में नेटवर्क है। खास बात ये भी है कि ये गैंग लखनऊ से ही संचालित हो रहा है। कुछ समय पहले ही उसने नोएडा के दो बड़े व्यापारियों को भी हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूली थी। ये खुलासा शनिवार को पीजीआई पुलिस के हत्थे चढ़े कोमल के साथी अवधेश सिंह से पूछताछ में हुआ।

पीजीआई पुलिस के मुताबिक क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी, साउथ सिटी में रहने वाली कोमल ने देशभर में तमाम लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये की ब्लैकमेलिंग की है। जुलाई में उसने नोएडा के दनकौर मंडी निवासी एक व्यापारी को वीडियो कॉल करके अश्लील क्लिप बनाकर लाखों रुपये वसूले थे। थाना धर्मकोट की पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोमल ने जुलाई में ही नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 ए में रहने वाले एक व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद 10 लाख रुपये ठग लिए थे। 

पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि घर दिखाने के बहाने बुलाकर अश्लील वीडियो बनाने और फिर ब्लैकमेल करने के मामले में आवास विकास परिषद के कर्मचारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कोमल के साथी सुनील और कौशल को 24 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शनिवार को इसी गैंग के अवधेश सिंह को भी पकड़ा गया है। कोमल व उसका साथी जुगनू फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

महाराष्ट्र के टीचर की मौत में भी कोमल पर घूमी शक की सूई 
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के टीचर ने हनी ट्रैप में फंसकर पिछले साल खुदकुशी कर ली थी। पुलिस की जांच में पता चला कि लखनऊ की दिव्या दीक्षित ने फेसबुक पर दोस्ती कर टीचर को प्रेमजाल में फंसाने के बाद ब्लैकमेल करके लाखा रुपये वसूल लिए थे। वसूली से परेशान होकर टीचर ने आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस को आशंका है कि कोमल या उसी के गैंग की किसी लड़की ने नाम बदलकर टीचर को जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग की थी। 

सचिवालय के अधिकारी भी बन चुके हसीनाओं के शिकार
सचिवालय के कुछ अधिकारी भी इसी तरह हसीनाओं के जाल में फंस चुके हैं। अगस्त माह में शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भी ऐसे ही एक मामले में फंस गए थे। मेसेंजर पर वीडियो कॉल करके उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की गई थी। इससे परेशान होकर उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

विभूतिखंड पुलिस के हत्थे चढ़े थे हनी ट्रैप गैंग के दो बदमाश
विभूतिखंड पुलिस ने दिसंबर 2020 में हनीट्रैप गैंग के सचिन रावत और कहकशा खान को गिरफ्तार किया था। इन शातिरों ने एक डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर अगवा करके 30 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। मगर इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद गैंग से जुड़े अन्य लोग फरार हो गए थे। माना जा रहा कि कोमल और पुलिस गिरफ्त में आए उसके साथी इसी गिरोह से जुड़े हैं।

new ad