सीतापुर में कोतवाली महोली इलाके में शनिवार की रात खेत की सिंचाई करने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान का नौकर गायब बताया जा रहा है। सुबह होने पर किसान का शव खेत में पड़ा मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, अभी तक घटना के कारणों और हत्यारों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।
महोली इलाके के सीतारामपुर निवासी रामनिवास (55) गांव के ही अपने नौकर सर्वेश के साथ शनिवार की रात खेत में फसल की सिंचाई कर रहे थे। रविवार सुबह घर न पहुंचने पर रामनिवास के पुत्र रणधीर खेत की तरफ गए, जहां पर पिता को खेत में ही मृत पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। रामनिवास के सर में गोली लगी थी। महोली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सीओ सदर मौके पर पहुंच गए हैं।
बताते हैं कि किसान के साथ में काम करने गया उसका नौकर घटना के बाद से लापता चल रहा है। मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि किसान की हत्या किसने और क्यों की है ? परिजनों ने अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। सीओ सदर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।