Sunday , January 19 2025

दो सूने घर का ताला तोड़कर जेवर चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

रायपुर :राजधानी रायपुर के थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में भवानी नगर कोटा में दो सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी गए जेवर भी बरामद किया। सिद्धी विनायक कालोनी छोटा भवानी नगर सरस्वती नगर के आदित्य कुमार सिंह ने सरस्वती नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आदित्य सिंह ने पुलिस को बताया कि वे दवा कंपनी में एमआर हैं। पड़ोसी जय शंकर सिंह का भी मकान उनके मकान से सटा हुआ है। आदित्य सिंह ने पुलिस को बताया कि वे और पड़ोसी जयशंकर छठ पूजा मनाने के लिए घर में ताला लगाकर परिवार सहित गृह ग्राम बिहार गए थे।

लौटने पर चोरी का चला पता

पूजा के बाद से लौटने के बाद जय शंकर सिंह व आदित्य सिंह के घर के मेन गेट पर लगा ताला टूटा था। अंदर जाकर देखने पर घर का सामान अस्तवयस्थ था और आलमारी तोड़कर उसमें रखे जेवर, लैपटाप और नकद चोरी हो गया है। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी एवं उसके पडोसी जय शंकर सिंह के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में मुखबिर को लगाई थी।

एपी के निर्देश पर प्रभारी साइबर सेल एवं थाना प्रभारी सरस्वती नगर चोरों का पता लगाने में जुटे रहे। पुलिस ने कालोनी के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगा रही थी। मुखबिर के जरिए पुलिस को भवानी नगर कोटा निवासी हिमांचल साहू एवं रवि राजपूत के बारे में पता चला। जो चोरी के आरोप में पहले ही जेल जा चुके थे। दोनों को पड़ोसियों ने घटना वाले दिन आसपास घूमते देखा था। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर कब्जे चोरी की सोने-चांदी के जेवर एवं एक लैपटाप बरामद किया।

new ad