Thursday , December 19 2024

प्रयागराज : सड़क हादसे में पिता, दो बेटों और नाती समेत पांच की मौत, घर में मचा कोहराम

नवाबगंज में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी परिवार को लोगों को दी गई तो कोहराम मच गया। 

पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी राम सरन पाल (60) उनके पुत्रों में लल्लू पाल (35), समय लाल (35) एवं नाती अर्जुन पाल (11) के साथ रामचंदर पाल उर्फ ऊंटहरा (55) की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना नवाबगंज इलाके के श्रृंगवेरपुर हाईवे मार्ग के समीप रविवार रात लगभग 12 बजे हुई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम सा छाया हुआ है। बताया जाता है कि सभी लोग हथिगवां के रिश्तेदार के यहां से दावत में शिरकत करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले थे।

new ad