Thursday , December 19 2024

आगरा: 9 साल की बालिका से 90 साल के बुजुर्ग ने की छेड़छाड़, पुलिस ने भेजा जेल

आगरा के कमला नगर क्षेत्र में 90 साल के बुजुर्ग ने नौ साल की बालिका से छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने उसे लालच देकर अपने पास बुलाया था। उसे पड़ोसी ने देख लिया। इस पर परिजनों को सूचना दी। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल ने बताया कि घटना शनिवार शाम तकरीबन छह बजे की है। कमला नगर क्षेत्र की बालिका घर में खेल रही थी। तभी मोहल्ले में रहने वाले हरिशंकर शर्मा ने उसे लालच देकर अपने पास बुलाया। आरोप है कि पहले बालिका को अश्लील इशारे किए। इसके बाद उसे पकड़ लिया। 

पहले भी अश्लील हरकत कर चुका है आरोपी
आरोपी बुजुर्ग बालिका को अपने साथ लेकर जाने लगा। उसे मोहल्ले के एक व्यक्ति ने देख लिया। शोर मचाया तो बालिका के परिजन आ गए। पुलिस की पूछताछ में बालिका ने यह भी बताया कि वृद्ध पहले भी उसके साथ अश्लील हरकत कर चुका है। उसे छूने का प्रयास करता था। स्कूल जाते समय रोका लेता था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।