Sunday , January 19 2025

कानपुर: नर्सिंगहोम की महिला कर्मी ने डॉक्टर समेत तीन पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, सीएम से लगाई गुहार

कानपुर के बर्रा क्षेत्र में एक नर्सिंगहोम की महिला कर्मी ने अस्पताल के डॉक्टर समेत तीन पर अश्लील वीडियो बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विरोध करने पर उसे और परिवार को जानमाल की धमकी दी है। आरोप है कि थाना पुलिस के सुनवाई न करने पर डीजीपी और मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर गुहार लगाई है।

बिधनू निवासी फैक्ट्री कर्मी 20 वर्षीय बेटी व छोटे बेटे के साथ नौबस्ता गल्लामंडी के पास किराए पर रहते हैं। बेटी बर्रा स्थित एक नर्सिंगहोम में स्टाफ नर्स थी। पीड़िता का आरोप है कि अक्टूबर 2019 में नर्सिंगहोम में डॉक्टर ने नाइट ड्यूटी लगाई थी।

आरोप है कि बहाने से वहीं रहने वाले डॉक्टर ने आवास पर बुलाकर उसके साथ दो अन्य कर्मचारियों की मदद से बारी-बारी से दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया। विरोध पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने और पिता व भाई को जानमाल की धमकी दी थी।

आरोपितों की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अगस्त 2021 में बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ले ली। आरोप है कि इसके बाद भी डॉक्टर घर आकर धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। धनतेरस पर डॉक्टर के हरकत करने पर युवती ने पिता को आपबीती सुनाई।

जिसके बाद थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत करते हुए तहरीर दी थी। थाना पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने डीजीपी और मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

new