Sunday , January 19 2025

बिरगांव में 40 पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद महापौर के लिए वोटिंग शुरू

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बीते माह हुए बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही लोगों की निगाहें यहां मंगलवार को होने वाले महापौर चुनाव पर टिकी थी। नवनिर्वाचित पार्षदाें के शपथ ग्रहण के बाद महापौर के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। निगम के बाहर कांग्रेस और भाजपा के समर्थक काफी संख्या में उपस्थित हैं। वहीं भाजपा को जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ समर्थन दे रही है। बता दें कि बिरगांव चुनाव में कांग्रेस के 19 प्रत्‍याशियों, भाजपा के 10, जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ के 5 और निर्दलीय 6 प्रत्‍याशियाें ने जीत हासिल की थी।

मंगलवार को इन 40 पार्षदों को बिरगांव के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू एस अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित रहे। वहीं शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस से नंदलाल देवांगन और भाजपा से पतिराम साहू ने महापौर के लिए पर्चा भरा है।

निगम चुनाव परिणाम आने के बाद अज्ञातवास पर गए कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव जीतकर आए पार्षद रायपुर वापस लौट आए हैं। सोमवार को उन्होंने रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पार्षदों को निजी होटल में ठहराया गया है। मंगलवार की सुबह इन पार्षदों को अलग-अलग चारपहिया वाहन में होटल से सीधे निगम कार्यालय लाया गया।निगम चुनाव परिणाम आने के बाद अज्ञातवास पर गए कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव जीतकर आए पार्षद रायपुर वापस लौट आए हैं। सोमवार को उन्होंने रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पार्षदों को निजी होटल में ठहराया गया है। मंगलवार की सुबह इन पार्षदों को अलग-अलग चारपहिया वाहन में होटल से सीधे निगम कार्यालय लाया गया।

कांग्रेस पार्टी को बिरगांव की सत्ता पर काबिज होने के लिए 21 पार्षदों की जरूरत है। चुनाव परिणाम आते ही निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। इन निर्दलीय पार्षदों को भी कांग्रेस के पार्षदों के साथ बाहर भेज दिया गया था।

new ad