Sunday , January 19 2025

ग्वालियर में तीसरी लहर का संकट, ढाई गुना बढ़ा संक्रमण, दतिया कलेक्टर परिवार सहित संक्रमित

ग्वालियर,  ग्वालियर चंबल अंचल पर काेराेना का खतरा फिर मंडराने लगा है। इंदाैर, भाेपाल के बाद अब ग्वालियर में भी तेजी से काेराेना संक्रमण तेजी से बढ़ना शुरू हाे गया है। साेमवार काे 25 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 22 ग्वालियर के हैं। वहीं दतिया कलेक्टर परिवार सहित संक्रमित पाए गए हैं। शिवपुरी में भी छह मरीज पाजिटिव मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है। पिछले 3 दिन में संक्रमण ढाई गुना बढ़ा है। साेमवार काे जीआर मेडिकल कालेज की वायराेलॉजी लैब में 2446 की जांच हुई, जिसमें कुल 25 संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 22 मरीज ग्वालियर के रहने वाले हैं। कोरोना ग्वालियर सहित अंचल में तेजी से पैर पसार रहा है। शहर में एक्टिव केस की संख्या 45 हो चुकी है। जिले में अब तक 10 लाख 80 हजार 862 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें कुल मरीजों की संख्या 53256 पाई गई। सरकारी आंकड़ाें के मुताबिक अब तक 731 मरीजाें की काेराेना से माैत हाे चुकी है।

अंचल में भी दस्तकः शहर के साथ ही अंचल में भी काेराेना की तीसरी लहर ने आमद दर्ज करा दी है। केंद्रीय मंत्री के पीए भी संक्रमित हाे गए हैं। । वहीं दतिया कलेक्टर संजय कुमार और उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी काेराेना संक्रमित पाए गए हैं।कलेक्टर की बेटी हाल ही में दिल्ली से वापस लाैटी थी। बेटी रविवार काे संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद कलेक्टर एवं पूरे परिवार की जांच की गई थी। साेमवार काे आई रिपाेर्ट में कलेक्टर, उनकी पत्नी, भाई व दाे बहनाेई संक्रमित पाए गए हैं। वहीं शिवपुरी में भी छह मरीज मिले हैं।

new ad