Sunday , January 19 2025

रायपुर में किशोरों को जीवन की डोज, लक्ष्य से आधे ही किशोर आए आगे

 छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। रायपुर में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन 23,330 के लक्ष्य के विरुद्ध 12,981 किशोरों को 157 टीम द्वारा 56 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगा।

रायपुर के सरकारी स्कूलों में विकासखंडवार इतने बच्चों को लगेगा टीका

विकासखंड छात्र छात्राएं कुल

अभनपुर 5,783 7,139 12,922

आरंग 6,926 9,072 15,998

धरसींवा 7,084 8,644 15,728

रायपुर 7,309 11,508 18,817

तिल्दा 5,032 6,107 11,139

कुल 32,134 42,470 74,604

अन्य विशेष स्कूलों में इतने बच्चे

केंद्रीय विद्यालय 1,711

नवोदय विद्यालय 325

अनुदान प्राप्त स्कूल 3,748

निजी स्कूल 56,383

अन्य स्कूल 139

सभी स्कूलों से कुल 1,36,910

जिलेवार टीकाकरण का लक्ष्य

जिला – 15 से 18 – 60 से ऊपर

बालोद – 48, 934 – 15, 419

बलौदाबाजार- 94,287- 29, 711

बलरामपुर – 46,725 – 14, 723

बस्तर- 52, 142- 16, 430

बेमेतरा – 56, 022- 17, 653

बीजापुर – 14, 949- 4,710

बिलासपुर- 1,10, 954- 39, 963

दंतेवाड़ा – 17, 560- 5, 533

धमतरी- 48, 396- 15, 250

दुर्ग – 1, 05, 182- 33, 144

गरियाबंद – 37, 160- 11, 709

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 20, 902- 6586

जांजगीर-चांपा – 1, 04, 165 – 32, 823

जशपुर – 52, 039- 16, 398

कबीरधाम- 57, 476- 18, 111

कांकेर – 45, 902- 14, 464

कोंडागांव – 36, 108- 11, 378

कोरबा – 75, 954- 23, 934

कोरिया – 39, 645- 12, 493

महासमुंद – 65, 321- 20, 583

मुंगेली -48, 559 – 15, 301

नारायणपुर- 8, 694- 2,740

रायगढ़ – 93, 351- 29, 416

रायपुर – 1, 45, 543- 45, 862

राजनांदगांव – 97, 069- 30, 587

सुकमा – 14, 581- 4, 595

सूरजपुर – 49, 742- 15, 674

सरगुजा – 52, 449- 16, 527

कुल – 16, 39, 811 – 5, 16,717