Thursday , December 19 2024

Weather Update: मनाली और चमोली में हो रही खूब बर्फबारी, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

Weather Update । हिमाचल प्रदेश के मनाली में बुधवार से लगातार बर्फबारी होने के कारण सर्दी चरम पर पहुंच गई है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों व पहाड़ी इलाकों में ठंड जमकर कहर बरसा रही है। मनाली की बात करें तो यहां लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। मनाली माल रोड समेत रोहतांग दर्रे और अटल टनल के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे मनाली के ऊपरी इलाकों में सड़कें भी जाम हो गई हैं और आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। इधर शिमला पहुंचे पर्यटकों को अभी भी बर्फबारी का इंतजार है। शिमला पहुंचे एक पर्यटक ने बताया कि हम यहां हरियाणा से आए हैं। बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। हम हिमपात देखने के लिए पहुंचे हैं, हमें बेसब्री से हिमपात का इंतज़ार है।

पर्यटक ले रहे बर्फबारी का आनंद

वहीं मनाली के माल रोड पर पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ ले रहे हैं। यहां आए पर्यटकों का कहना है कि वे लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे और आज मनाली में लाइव बर्फबारी देखने से दिल खुश हो गया। साथ ही इन दिनों मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल का भी पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना बढ़ा तो मनाली घूमने आ गए

कुछ पर्यटकों ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में मनाली घूमने आए हैं और यहां का मौसम भी काफी सुहावना है और वह यहां सुबह से ही बर्फबारी का लुत्फ भी उठा रहे हैं।