जबलपुर, टीकाकरण में लापरवाही करने पर 29 स्कूलों के प्राचार्यो को नोटिस जारी किया है। इन स्कूल के प्राचार्यो ने अभिभावकों को न टीकाकरण को लेकर जागरूक किया न ही बच्चों को स्कूल बुलाने में रूचि दिखाई। तय किए गए लक्ष्य से 50 फीसदी भी छात्रों को टीका नहीं लगा। इस वजह से शिक्षा विभाग ने यह कार्यवाही की।
कुछ स्कूलों में 10 फ़ीसदी बच्चों को भी टीका नहीं लग पाया। शिक्षा विभाग ने ऐसे प्राचार्य को एवं प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। टीकाकरण के लिए स्कूलों को केंद्र बनाते हुए उनकी क्षमता के अनुसार कम से कम 100 छात्रों को लाने की जवाबदारी दी गई थी। इसके बावजूद शिक्षकों ने इस पर गंभीरता के साथ अमल नहीं किया। जिस वजह से टीकाकरण की रफ्तार ने गति नहीं पकड़ पाई।
यह स्कूल शामिल: शासकीय हाई स्कूल घंसौर बरगी, शासकीय हायर सेकेंडरी झिरिया, जमगांव, उमावि इमलईराजा, उमावि बढि़याखेड़ा, हाईस्कूल धनवाही, तिलसानी, पड़वार, सहजनी, कुंडा, बेलखाडू,हाई स्कूल पिंडरई, हाई स्कूल कालादेही, हाईस्कूल मोहास, बालक स्कूल सुकरी, डगडगा हिनौता, हाईस्कूल पिपरिया, उत्कृष्ट कालेज कुंडम, सकरा, उमावि चरगंवा, भीटाफुलर, हाई स्कूल मनकेड़ी, बरमान, नयानगर, सुंदरादेही, हाई स्कूल नीची, हाईस्कूल कोहला एवं मगरमुहा शामिल है।
स्कूलों में प्रतिभा पर्व की परीक्षा 17 से 24 जनवरी तक: स्कूलों में प्रतिभा पर्व की परीक्षा 17 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होगी। इसका परिणाम 29 जनवरी तक जारी होंगे। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी कक्षाओं में प्रतिभा पर्व छमाही मूल्यांकन होगा। कक्षा तीन से आठ के लिए प्रश्न पत्र प्राप्त होंगे तथा कक्षा एक और दो में मूल्यांकन प्रयास व दक्षता अभ्यास पुस्तिका की वर्कशीट के आधार पर होगा। परीक्षा के पश्चात 25 जनवरी से मूल्यांकन जांच कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जो 27 जनवरी तक पूरा होगा। बच्चों को खंड अ और खंड ब दोनों में अलग-अलग 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। आठ फरवरी तक अंकों की प्रविष्ठी पोर्टल पर करनी होगी।