Britain Corona Virus Update: ब्रिटेन में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां कोविड के नए ओमिक्रोन वैरिएंट ने तांडव मचा रखा है। दिन-ब-दिन मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण अस्पतालों पर काफी बोझ है। नेशनल हेल्थ सर्विस हॉस्पिटल में कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही है। ऐसे में लंदन के अस्पतालों में सैनिकों की तैनाती की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, ‘ओमिक्रोन के कारण कर्मचारियों की कमी को दूर करने लंदन के हॉस्पिटल में सैनिकों को तैनात किया जाएगा।’
200 सशस्त्र बल के जवान होंगे तैनात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 200 सशस्त्र बल के जवान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में काम करेंगे। अस्पतालों में कई कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। जिस कारण बड़े स्तर पर कर्मचारियों की कमी है। रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा कि सशस्त्र बल नेशनल हेल्थ सर्विस में सहयोगितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा, जवानों ने महामारी के समय हमेशा योगदान दिया है। 40 सैन्य मेडिकल और 160 सामान्य ड्यूटी कर्मचारी टीम में शामिल होंगे।
यात्रा से पहले जांच में छूट
वहीं ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले टीकाकृत यात्रियों के लिए प्रस्थान पूर्व जांच शुक्रवार से समाप्त हो जाएगी। वहीं रैपिड होम किट का उपयोग करके टेस्ट करने वाले लोगों को अब 11 जनवरी से आरटी पीसीआर की आवश्यकता नहीं होगी। प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने बुधवार को हाउस आफ कामंस को बताया कि हमारी जांच क्षमता उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘देश कोरोना के मामलों में सबसे तेज वृद्धि का अनुभव कर रहा है। अस्पतालों में तेजी से लोग भर्ती हो रहे हैं।’
new